मुंबई। ठाणे पुलिस ने मुंबई के पास ठाणे जिले में एक बंद पड़े शिपयार्ड में चल रही वेब सीरीज़ फिक्सर की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री माही गिल जब शूटिंग कर रही थीं उस वक्त नशे में धुत्त लोगों ने लोहे के रॉड और अन्य हथियारों से हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं।
हमले के बाद टीम ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। हमले में माही के साथ कैमरामैन संतोष तुडयाल और निर्देशक सोहम शाह को भी चोट आई है।
वीडियो में बताया जा रहा है कि मीरा रोड की फैक्ट्री में शूटिंग करने के लिए उन्होंने परमीशन ली है, उनके पास लैटर है। बुधवार सुबह जब टीम शूटिंग कर रही थी तभी सुबह सात बजे कुछ लोग वहां आए और टीम के साथ मारपीट करने लगे। हमारे क्रू मेंबर को बहुत मारा।
जब ये सब हो रहा था तब पुलिस भी वहां मौजूद थी और पुलिसावलों ने हमें बचाने की जगह उन हमलावरों से कहा कि ‘और मारो’।
हमलावर मीरा रोड इलाके के थे जिनके खिलाफ बाद में एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज माही गिल की पूरी टीम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेगी।