मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म मिशन मंगल के जरिये अपने नाम सबसे अधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड बना लिया है।
जगन शक्ति के निर्देशन में बनी मिशन मंगल ने चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 97 करोड़ 56 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म आज सोमवार के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी। इस फिल्म में चौथे दिन यानि रविवार को 24 करोड़ 54 लाख रूपये की कमाई की है।
शनिवार यानि तीसरे दिन 23 करोड़ 58 लाख रूपये की कमाई हुई थी जबकि पहले दिन मिशन मंगल ने 29 करोड़ 16 लाख रूपये का कलेक्शन किया था जो अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग रही । अब ये ओपनिंग वीकेंड में भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 2. 0 (जिसमें रजनीकांत भी थे ) ने चार दिनों में वीकेंड में 95 करोड़ और केसरी ने चार दिनों के वीकेंड में 78 करोड़ 7 लाख रूपये जोड़े थे। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के मामले में भी अक्षय कुमार 2. 0 की पांच दिनों की बराबरी कर लेंगे जबकि केसरी ने 7 दिनों में 100 करोड़ कमाए थे।
2014 में मंगल ग्रह पर भारत के मंगलयान भेजे जाने के मिशन की कहानी है ,जिसमें अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी,नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं। करीब 70 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को देश के सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स में अच्छी कामयाबी मिली है ।