मुंबई। बिग बॉस और मे आई कम इन मैडम सहित कई सीरियल में नज़र आ चुकीं ग्लैमरस नेहा पेंडसे अगले साल 5 जनवरी को कारोबारी शार्दुल बयास के साथ शादी करेंगी। उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। इन रस्मों के तहत गुरुमुख पूजा हुई जिसमें वो महाराष्ट्रीयन परंपरागत परिधान में नज़र आईं।
नेहा ने कुछ दिन पहले ही सगाई की है और इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये दी। कुछ महीने पहले एक तस्वीर शार्दुल ने भी अपने एकाउंट पर डाली थी और लिखा था हैप्पी इन लव। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे और बाद में गहरे दोस्त हो गए।
पिछले दिनों नेहा इटली में छुट्टियां मना रही थीं जहाँ से उनकी मौज मस्ती की तस्वीरें काफी वायरल हुईं । नेहा कभी अपने बढ़ते वजन के कारण काफी चर्चा में थीं लेकिन अब काफी स्लिम और फिट हो गई हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली नेहा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों नेहा छुट्टी मनाने इटली के मिलान गई हुई थीं।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से कई में वह रेड ड्रेस में नजर आ रही है। एक तस्वीर में नेहा ने रेड कलर की थाई स्लिट वन पीस में नजर आ रहा ही हैं। नेहा पेंडसे करीब 20 सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने 1995 में दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘कैप्टन हाऊस’ से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
जीटीवी के शो ‘हरसतें’ से नेहा ने प्रसिद्धि हासिल की। बिग बॉस 12 में भी नेहा दिखी थीं, लेकिन कुछ ही सप्ताह में वह शो से बाहर हो गई थीं।