मुंबई। एशिया की सबसे सेक्सिएस्ट अभिनेत्री का ख़िताब पा चुकीं टीवी स्टार निया शर्मा हमेशा अपने हॉट अंदाज़ को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनके मुंह में कुछ ऐसा हॉट डाल दिया गया कि उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
दरअसल निया ने एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो बेहद वायरल हो गया। निया ने इंदौर के एक पानवाले से पान माँगा तो उसने फायर पान उनके मुंह में ही ठूंस दिया। फायर पान यानि जिसमें आग लगी हुई थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 24 घंटे के अंदर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में निया पान खाने से पहले थोड़ा डरती हैं, लेकिन लोगों के कहने पर वह पान खा लेती हैं. पान खाते हुए वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं। कुछ लोगों ये उनकी ओवर एक्टिंग लगती है।
सीरियल जमाई राजा से काफी फेमस हुईं निया शर्मा अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘काली- एक अग्नि परीक्षा’ से की थीं। फिर ‘एक हजारों में मेरी बहना है सहित कई रियलिटी शोज़ में भी काम किया।