मुंबई। भोजपुरी फिल्मों और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी किसी समय अपने पूर्व पति राजा चौधरी की हरकतों की वजह से चर्चा में रही थीं और पिछले कुछ समय से उनकी बेटी पलक तिवारी अपने डेब्यू को लेकर।
पलक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और काफी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं। हालांकि श्वेता ने साफ कर दिया है कि पलक फिल्मों या टीवी में नहीं जाएंगी।
कुछ दिनों पहले पलक ने फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और उनको लेकर बात हो रही थी कि वे टीवी सीरियल में डेब्यू कर सकती हैं। हालाँकि पलक ने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है।
पिछले दिनों श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो एक एड फिल्म से था । इस दौरान पलक तिवारी ने फोटोशूट भी किया था। ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में वो काफी स्टाइलिश लग रही थी।
पहले ये चर्चा रही थी कि कसौटी जिंदगी 2 में प्रेरणा वाला किरदार श्वेता की बेटी पलक को मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।