मुंबई। टीवी शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा, एक नई रोशनी और फिल्म केदारनाथ में काम कर चुकीं पूजा गौर का राज सिंह अरोड़ा के साथ नौ साल का रिश्ता खटाई में पड़ गया है।
खबर है कि पिछले कुछ महीनों से इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ने सोशल मीडिया में अपनी साथ की तस्वीरें भी पोस्ट करनी बंद कर दी है।

बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रिश्ते ठीक करने की काफी कोशिश हुई है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। एक अख़बार से बातचीत में पूजा ने कहा है कि हर रिश्ते में नरम-गरम चलता है। झगडे भी होते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम साथ नहीं हैं। हां, हमने एक साथ बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट करनी बंद की है क्योंकि लगा की अति हो रही है।
पूजा ने कहा कि वो हमेशा अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रही हैं और अगर कुछ भी ठीक नहीं हुआ तो वो खुलकर बोलेंगी। पूजा का अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है और फिलहाल सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहती हैं।
बता दें कि राज सिंह अरोड़ा भी अभिनेता हैं और उन्होंने टीवी शो ये है मोहब्बतें और अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज़ बैक में काम किया था।