अयोध्या। छोटे परदे पर पौराणिक सीरीयल्स का जोर कर नहीं हुआ है। परमावतार कृष्ण से लेकर कई शो चल रहे हैं और अब भगवान राम के बेटों लव कुश को लेकर एक नया सीरियल आने वाला है। राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में इस सीरियल का लॉन्च हुआ है।
भारतीय टेलीविजन पर रामानंद सागर की रामायण के 32 साल बाद राम सिया के लव कुश को लेकर काफी चर्चा है । इस बार ये पूरी कहानी भगवान राम और उनकी पत्नी सीता के बेटों लव कुश के नजरिए से दिखाने की कोशिश की जाएगी।
इसे संगीतमय महाकाव्य की तरह पेश करने की योजना है । मशहूर गायक उदित नारायण को इस सीरियल के लिए साइन किया गया है । वह इस सीरियल का टाइटल ट्रैक गाएंगे।
मशहूर संगीतकार अमर हल्दीपुर के बेटे संगीत और सिद्धार्थ हल्दीपुर म्यूज़िक देंगे । शो की शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन लॉन्च के मौके पर सभी कलाकार अपने गेटअप में आये थे।
शो में हर्षित काबरा लव और जुबैर अली कुश की भूमिका में हैं। राम का किरदार हिमांशु सोनी निभा रहे हैं जो इससे पहले नीली छतरी वाले में शिव के रोल में थे। सीता का किरदार शिवाया पथानिया ने निभाया है। ये शो पांच अगस्त से रात 8. 30 बजे कलर्स पर आएगा।