मुंबई। दो हजार करोड़ रूपये की चोरी की कहानी पर बनी इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के एक्शन वाली फिल्म साहो (Saaho) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दो दिनों में 50 करोड़ तो हासिल नहीं किया लेकिन फिल्म को दूसरे दिन जबरदस्त कमाई हुई है।
सुजीत के निर्देशन में बनी बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो ने हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 25 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई की। साहो ने 24 करोड़ 40 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब तक 49 करोड़ 60 लाख रूपये जोड़ लिए हैं ।
फिल्म को दो दिनों में 205 करोड़ रूपये से अधिक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन मिला है।
हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई साहो (Saaho) की कहानी दो हजार करोड़ की चोरी की है। फिल्म में प्रभास अंडरकवर पुलिस अफसर हैं। करीब 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर भी हैं । फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए करीब 90 करोड़ रूपये का खर्च किया गया है ।