मुंबई। इस साल अक्षय कुमार की एक फिल्म आने वाली है मिशन मंगल जिसमें विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अभिनेत्रियां काम करती नज़र आएंगी लेकिन इधर छोटे परदे की क्वीन एकता कपूर ने एक वेब सीरीज़ की घोषणा कर दी है जो मंगल ग्रह से जुड़े एक मिशन की है l
एकता के फेमस शो ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती यानि साक्षी तंवर को इस वेब सीरीज़ में लीड रोल में चुना गया है। वेब सीरीज ‘M.O.M. – Mission Over Mars’ रखा गया है जिसमें वो एक वैज्ञानिक नंदिता का किरदार को निभाते दिखेंगी। आल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा, जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी।
साक्षी के मुताबिक ये वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर केन्द्रित है और वो बेहद खुश हैं कि उन्हें नंदिता हरिप्रसाद का रोल ऑफर किया जो कि आईएसए की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। इस वेब सीरीज़ में साक्षी तंवर के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पालोमी घोष भी होंगी।
एकता ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि इसे बनाने का निर्णय मैने ढ़ाई साल पहले ही लिया था, जब मैने भारतीय विज्ञान में महिलाओं के बारे में इस कहानी का जिक्र किया था। यह शो उन महिलाओं के जीवन पर आधारित है जिन्होंने मिशन को मार्स पर भेजा है-आंशिक रूप से काल्पनिक इसरो की पवित्र प्रकृति को ध्यान में रखते हुए। ये सीरीज़ उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी, जिन्होंने मंगल ग्रह पर भारत के मिशन को पहुंचाने की चुनौती उठाई।
इससे पहले साक्षी तंवर ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी पत्नी और मोहल्ला अस्सी में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था।