मुंबई। सलमान खान (Salman Khan )की शादी अब तक नहीं हुई है और कब होगी शायद सलमान क्या भगवान को भी नहीं पता। लेकिन उनकी शादी को लेकर ख़बरें आना कभी बंद नहीं होती। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सलमान खान की शादी होते हुए दिख रही है।
सलमान (Salman Khan ) को कटरीना कैफ वरमाला पहना रही हैं। आज के दौर में इस वीडियो को देखने के बाद कोई ये तो नहीं कहेगा कि सलमान खान ने कटरीना कैफ से शादी कर ली है लेकिन लोग वीडियो बड़े चाव से देख रहे हैं। सलमान के डिजाइनर एश्ले रिबेलो द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कटरीना से शादी करते नजर आ रहे हैं और बाकी सब लोग उनपर फूलों की बारिश कर रहे हैं।
ये वीडियो सलमान और कटरीना की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग का है। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। लेकिन उन्हें असली वाली शादी का इंतज़ार है।
खुद सलमान के पिता सलीम खान भी इस मामले में अपने बेटे से हार मान चुके हैं। इन दिनों सलमान खान टीवी शो ‘नच बलिए 9’ में बिजी हैं, जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे हैं । इस शो के सेट पर भी सलमान की शादी छाई हुई है।
इस विडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं, ‘हर कोई मुझे मर्डर मिस्ट्री समझकर सुलझाने के लिए निकालता है। लाइफ में मुझे अब तक क्या क्या सुनने को नहीं मिला। सलमान रिपोर्टर पर भड़के। ये सब कह कह वो अपनी शादी का मज़ाक कर रहे हैं।