मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का चर्चित और विवादित टीवी शो बिग बॉस का 13वां सीजन इस बार सितंबर में शुरू होने वाला है और उसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू हो गई है। इस शो के जरिये सलमान खान जमकर कमाई करते हैं और खबर है कि इस सीजन के लिए उन्होंने अपनी फीस करीब 100 करोड़ बढ़ा दी है।
हालांकि इस बात कि न तो कोई आधिकारिक जानकारी है और न ही शो के निर्माता की तरफ से इसका खुलासा करने की उम्मीद है लेकिन खबर है कि सलमान खान ने बिग बॉस 13 के लिए 403 करोड़ रूपये का करार किया है। पिछली बार उन्हें 300 करोड़ के आसपास की फीस मिली थी।
खबर है कि उन्हें हर वीकेंड यानि दो एपिसोड के लिए 31 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और शो में 13 वीकेंड होंगे। इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। पिछले सीजन के लिए सलमान खान को वीकेंड के एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये दिए गए थे तो बिग बॉस 11 में सलमान को एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिले थे।
बताते हैं कि बिग बॉस सीजन 4 और 6 के लिए सलमान खान को एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे लेकिन सीजन 7 में यह रकम 5 करोड़ कर दी गई थी। इसके बाद सीजन 8 के लिए सलमान खान को साढ़े पांच करोड़ रुपयें दिए गए थे, सीजन 9 में एक एपिसोड के लिए 8 करोड़ और सीजन 10 के लिए सलमान को 8 करोड़ मिले।
खबरें है कि इस बार शो में सिर्फ सेलीब्रिटी कंटेस्टेट ही शामिल होंगे। कॉमनर्स इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं होगें। कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट सामने आई है लेकिन अब तक किसी भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है।
इस बार इनके आने की चर्चा
चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म वीर की हीरोइन जरीन खान इस बार के सीजन में भाग ले सकती हैं वहीँ जाने माने अभिनेता चंकी पांडे भी शो में जा सकते हैं।
एक्टर राजपाल यादव, लव यात्री की हीरोइन वरीना हुसैन, टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी, मणिकर्णिका की अंकिता लोखंडे , एक्टर राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, पॉर्न स्टार डैनी डी, बिग बॉस बांग्ला के होस्ट जीत, सांसद चिराग पासवान, और बॉक्सर विजेंदर सिंह के भी नाम हैं ।
इनके अलावा मॉडल राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती, CID एक्टर दयानंद शेट्टी, मेकअप आर्टिस्ट फैजी बो , फैशन डिजायनर रितु बैरी, सोनल चौहान , सिंगर फाजिलपुरिया राहुल यादव और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम चर्चा में है।