मुंबई। कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि सलमान खान बिग बॉस के आने वाले सीजन यानि बिग बॉस 13 में 400 करोड़ रूपये से अधिक की फीस लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान की फीस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक उनकी फीस बताई गई फीस के आधा है।
कुछ समय पहले इस तरह की खबरें थी कि सलमान खान इस बार हर हफ्ते शो को होस्ट करने के लिए 31 करोड़ रुपए लेंगे जिससे पूरे सीजन की उनकी फीस 403 करोड़ रूपये हो जायेगी। लेकिन अब बताया गया कि ये फीस करीब 200 करोड़ रुपए होगी। पिछले सीजन से कुछ ज़्यादा।
बिग बॉस 12 में उन्हें हर एपिसोड के 11 करोड़ रूपये मिले थे और इस बार ये बढ़ कर 13 करोड़ हो जाएंगे। यानि पूरे सीजन में करीब 195 से 200 करोड़ रुपए के आसपास फीस होगी। इस बार का बिग बॉस सितम्बर में शुरू हो रहा है और सलमान खान तब तक अपनी फिल्म दबंग 3 का काफी सारा काम ख़त्म कर लेंगे।
उन्हें शो के साथ साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह को भी शूट करना है। अगली ईद पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में सलमान की हीरोइन आलिया भट्ट हैं।
सलमान खान टीवी पर सबसे अधिक कमाई करते हैं। खुद की हाईएस्ट फीस के अलावा प्रोड्यूसर के रूप में भी उनकी अच्छी कमाई होती है। वो इन दिनों कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनके ही प्रोडक्शन में बना डांस शो नच बलिये 9 इस महीने की 19 तारीख से शुरू हो रहा है।
https://bolbolbollywood.com/salman-khan-and-salim-khan-singing-video-goes-viral/