मुंबई। मुंबई में हुए आइफा अवॉर्ड्स के दौरान जब सलमान खान वहां पहुंचे तो उनके साथ एक खूबसूरत चेहरा भी नज़र आया। जो लोग नहीं जानते थे उनके लिए काफी उत्सुकता रही लेकिन जब उन्हें पता चला तब उनके मन की ये जिज्ञासा शांत हुई कि ये सलमान की कोई खास दोस्त नहीं है।
अवॉर्ड्स समारोह में आई ये अभिनेत्री हैं दबंग 3 में सलमान खान के साथ दिखने जा रहीं सई मांजरेकर। सई, महेश मांजरेकर की बेटी हैं और दबंग में एक अहम् रोल से डेब्यू कर रही हैं। वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म की दूसरी हीरोइन होंगी।
महेश मांजरेकर फिल्म दबंग में नज़र आ चुके हैं और दबंग 3 में उनकी बेटी को सलमान खान इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। समारोह में सलमान ने बताया कि ये सई मांजरेकर हैं और इनके फादर ‘दबंग’ में थे और अब उनकी बेटी अब ‘दबंग 3’ में दिखेंगी।
सई ने कहा, ”मैं इनके वजह से यहां आ सकी हूं तो मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।” सलमान ने सोनाक्षी सिन्हा को भी एक आईफा अवॉर्डस के दौरान ही सबके सामने लाया था।
प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही दबंग 3 इस 20 दिसंबर को रिलीज होगी।