मुंबई। सलमान खान ने अपने टीवी शो बिग बॉस 13 की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में प्रोमो शूट किया गया और इस दौरान नागिन 3 की सुरभि ज्योति और करण वाही ने भी शूटिंग की।
प्रोमो शूटिंग की थीम के मुताबिक इस बार सलमान खान प्रोमो में सुरभि से जमकर फ्लर्ट करेंगे। यही नहीं करण भी सुरभि को रिझाते हुए नज़र आएंगे। वैसे आपको बता दें कि सुरभि और करण सिर्फ प्रोमो तक का हिस्सा हैं और वो बिग बॉस के घर के अंदर नहीं जाएंगे।
हाल ही में जब प्रोमो शूट हुआ तो उसमें सलमान खान और करण दोनों सुरभि को फूल देकर अपना प्यार जताने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार का बिग बॉस 29 सितम्बर से शुरू हो रहा है।
‘बिग बॉस’ को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे लेकिन बिग बॉस का सेट इस बार हमेशा के जगह लोनावाला नहीं बल्कि मुंबई की फिल्मसिटी में होगा। इस शो के लिए सबसे पहले चंकी पांडेय ने हां कह दी है। जरीन खान का भी घर में आना तय माना जा रहा है। टीवी स्टार रिद्धि डोगरा के भी आने के चांस हैं।
रिपोर्ट की मानें तो आदित्य नारायण ने एंडेमोल शाइन से बातचीत कर बिग बॉस सीजन 13 में जाने के बारे में अपनी इच्छा जताई है। एक्टर राजपाल यादव, लव यात्री की हीरोइन वरीना हुसैन, टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी, मणिकर्णिका की अंकिता लोखंडे , एक्टर राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, पॉर्न स्टार डैनी डी, बिग बॉस बांग्ला के होस्ट जीत, सांसद चिराग पासवान, बॉक्सर विजेंदर सिंह, मॉडल राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती, CID एक्टर दयानंद शेट्टी, मेकअप आर्टिस्ट फैजी बो , फैशन डिजायनर रितु बैरी, सोनल चौहान , सिंगर फाजिलपुरिया, राहुल यादव और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम चर्चा में है।
कुछ समय पहले इस तरह की खबरें थी कि सलमान खान इस बार हर हफ्ते शो को होस्ट करने के लिए 31 करोड़ रुपए लेंगे जिससे पूरे सीजन की उनकी फीस 403 करोड़ रूपये हो जायेगी। लेकिन अब बताया गया कि ये फीस करीब 200 करोड़ रुपए होगी। पिछले सीजन से कुछ ज़्यादा। बिग बॉस 12 में उन्हें हर एपिसोड के 11 करोड़ रूपये मिले थे और इस बार ये बढ़ कर 13 करोड़ हो जाएंगे। यानि पूरे सीजन में करीब 195 से 200 करोड़ रुपए के आसपास फीस होगी।