मुंबई। कपिल शर्मा के शो के अब तक काफी सारे स्टार्स आ चुके हैं लेकिन अब तक संजय दत्त नहीं आये थे। इस बार वो आये तो काफी कुछ खुलासे किये। साथ ही उनकी पत्नी ने संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के साथ अपनी बॉन्डिंग की बात की।
मान्यता दत्त से शादी करने के बाद संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा से हुई बेटी त्रिशाला को लेकर भी तमाम तरह के सवाल खड़े हुए। त्रिशाला शुरू में मान्यता को आंटी कहकर पुकारा करती थीं, लेकिन मान्यता के प्यार से अब वो उन्हें माँ कहती है।
मान्यता दत्त ने बताया कि वो मेरा एक सफर है जो मैंने मान्यता आंटी से लेकर मां तक तय किया है। 12 साल पहले मैं त्रिशाला के लिए मान्यता आंटी थी, लेकिन आज मां हूं। मुझे उस पर गर्व है। वह हमेशा मुझे मैसेज करती हैं। हम लगातार टच में रहते हैं। संजू और त्रिशाला की आइडियोलॉजी अलग है। संजू एक सख्त पिता हैं।
इस मौके पर संजय दत्त ने बताया कि वो अब तक कपिल के शो में क्यों नहीं आये। संजय ने कहा कि शायद हमारे तारे नहीं मिलते। जब मैं अंदर (जेल में ) था तो शो शुरू हुआ और जब मैं बाहर आया तो बंद हो गया था।