मुंबई। शाहरुख़ खान को हिंदी सिनेमा में उनके किये गए योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा का पुरस्कार दिया गया है। दो दिन पहले ही किंग खान को La Trobe University से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली थी।
समारोह में रणवीर सिंह की फिल्मों का जलवा रहा। उनकी फिल्म गली बॉय को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला जबकि सिम्बा को पीपुल्स च्वॉयस अवॉर्ड। तमिल फिल्म सुपर डीलक्स के लिए विजय सेतुपति को बेस्ट एक्टर औरअंधाधुन के लिए तब्बू को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

श्रीराम राघवन फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुने गए। फिल्म कुछ कुछ होता है के बीस साल पूरे करने पर इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर को विशेष पुरस्कार मिला।
इस बार का नेशनल अवॉर्ड (असमिया) जीतने वाली रीमा दास की बुलबुल कैन सिंग को बेस्ट इंडी फिल्म , माई नेम इज़ मोहम्मद एंड रगड़ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म, चुस्किट और सुपर डीलक्स को इक्वलिटी इन सिनेमा और ओनिर को डायवर्सिटी अवॉर्ड से नवाज़ा गया।