मुंबई। शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की बॉलीवुड एंट्री को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं। किंग खान कह चुके हैं कि पढ़ाई पूरी होने के बाद बेटी ही तय करेगी कि उसे क्या करना है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर सुहाना की हर एक्टिविटी के बाद उनकी फिल्मों में आने की ख़बरें आने लगती हैं।
हाल ही में सुहाना खान के फैनक्लब ने उनके कॉलेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सुहाना ने लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हैं। सुहाना खान अपने को-स्टूडेंट्स के साथ डांस प्रेक्टिस करती नज़र आ रही हैं।एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें सुहाना टोपी पहने हुए दीवार से टिक कर खड़ी हुई हैं, ये तस्वीर उस समय की है जब सुहाना अपने कॉलेज में होने वाले एक प्ले की प्रेक्टिस कर रही थीं।
सुहाना खान इंटरनेट का सेंसेशन बन चुकी हैं। उनकी फैनफॉलोविंग काफी ज्यादा है। आए दिन सुहाना कि तस्वीरें हर तरफ छाई रहती हैं। फैंस चाहते हैं कि जल्द ही सुहाना अपना एक्टिंग डेब्यू कर फिल्मों में नज़र आए, लेकिन अब तक सुहाना का ऐसा कोई प्लान नही है।
वैसे सुहाना अपने कॉलेज के प्ले में काफी दिलचस्पी रखती हैं और कई बार एक्टिंग भी की है। वो फिल्म ज़ीरो के सेट पर आनंद एल राय की असिस्टेंट भी बनी थीं और उनका काम शाहरुख खान को सेट पर समय पर ला कर उनकी स्क्रिप्ट की रिहर्सल करवाना था।
किंग खान आजकल कोई नई फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। हाल ही में अपने परिवार के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना कर आये हैं। देखते हैं सुहाना कब फ़िल्मी एक्टिंग में आती हैं।