मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के चाहने वालो के लिए खुश खबर है |पिछले काफी समय से टीवी रियलिटी शो में ही दिखने वाली शिल्पा अब फिल्मो में वापसी का मन बना चुकी है | काफी समय पहले डिजायर में नज़र आ चुकी शिल्पा सनी देओल स्टारर द मैन में भी है मगर वो फिल्म आने की सम्भावना ना के बराबर है | शिल्पा का कहना है की 7 साल उन्होंने अपने बेटे को दिए थे, ताकि उसे कोई कमी न लगे लेकिन अब वो फिल्मो में वापसी के लिए तैयार है और कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ भी रही है |

इस बीच वह लगातार टीवी के माध्यम से अपने चाहने वालो से जुडी रही और खुद को लगातार मेहनत करती रही |उनके करिज्मा और चार्म में किसी तरह की कोई कमी दर्शको ने कभी महसूस नहीं की | अपने हिट गानों में डांस के लिए जाने जाने वाली शिल्पा ने सुपर डांसर के ग्रैंड फिनाले में जिस तरह डांस पेश कर सब का मन जीत लिया उसे देख कर ये लगा ही नहीं की शिल्पा ने कोई ब्रेक भी लिया था | गीता माँ के कमेंट मानो दर्शको के मन की बात थी की उनके डांस में जो नमक है वो आज किसी में है ही नहीं |

तो अब तैयार हो जाइये भले ही सुपर डांसर ३ ख़त्म हो गया हो मगर शिल्पा जल्द ही बड़े परदे पर हमारे सामने होगी | फिर मिलेंगे और लाइफ इन मेट्रो जैसी फिल्मो में शानदार अभिनय करने वाली और अपने डांस से चाहने वालो का दिल नाचने वाली ये बेहतरीन अदाकारा जल्द ही बड़े परदे पर आये हम तो ये ही दुआ कर सकते है |