मुंबई। यूपी बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी ने लम्बे समय से फिल्मों से दूरी बना ली थी। शादी और बच्चे होने के बाद वो टीवी शो और अपने खुद के सोशल मीडिया चैनल का हिस्सा रहीं लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। करीब 13 साल बाद शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड में वापसी होने जा रही है।
शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा के साथ वापसी करेंगी। हीरोपंती और बागी फेम साबिर खान के निर्देशन में बनने वाली निकम्मा में शर्ली सेतिया और अभिमन्यु लीड रोल में होंगे। ये अभिमन्यु की दूसरी फिल्म है। उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता से डेब्यू किया था। फिल्म रोमांटिक इमोशनल फिल्म होगी।
आपको बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है और कुछ सीन के साथ गाना भी फिल्माया गया है। निकम्मा को अगले साल गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।
शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और हाल ही में सुपर डांसर चैप्टर 3 शो को जज करते हुए नज़र आई थीं। आजकल खबर है कि उन्होंने रमेश तौरानी के प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म को साइन किया है जिसमें वो एक राइटर का स्पेशल रोल करेंगी।
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम लीड रोल में हैं। शिल्पा ने इस कॉमेडी फिल्म के अलावा एक और फिल्म भी साइन की है।