एक समय अपने बयानों से लगातार चर्चा मैं रहने वाली हॉट एंड ब्यूटीफुल मल्लिका शेरावत ने लंबे समय बाद माया नगरी का रुख किया है! ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज boo सबकी फटेगी मैं एक भूतनी का किरदार निभा रही है|
इस दौरान इंटरव्यू देते हुए बेबाक मल्लिका ने कुछ ऐसी बातें कर दी जिसके कारण और टैलेंट और योग्यता होने के बावजूद उन्हें अपनी मन वांछित जगह नहीं मिल पाई|
मल्लिका का कहना है कि बड़े-बड़े स्टार्स किसी कारण से अपनी अपनी गर्लफ्रेंड्स को रख लेते थे, भले ही उनमें टैलेंट हो या ना हो| ऐसे में दूसरों को कैसे काम मिलेगा | इसीलिए मै धीरे धीरे बॉलीवुड से दूर हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश में ग़ गयी | और काफी हद तक सफल भी रही हूँ |
एक समय था मै काफी विद्रोही थी और उसी के लिए जानी भी जाती थी | खैर अब मै काफी शांत हो गयी हु | हरियाणा जैसी जगह से जहा औरतो को जानवरों से बदतर समझा जाता है वह से आकर मैंने अपना नाम बनाया फिल्मे की आज भी सम्मान से जी रही हु , ये सब फिल्मो के ही कारन संभव हो पाया |
हाउस फुल केॉ बाद मल्लिका शेरावत फिल्मो में कम और रेड कारपेट इवेंट्स में ज्यादा दिखी लेकिन अभी भी उनका हॉट’नेस बरक़रार है आलम ये है की बूके निर्माता उनके पेट पर आमलेट बनाना चाहते थे जिस से उनका हॉटनेस दिखाया जा सके लेकिन मल्लिका ने मना कर दिया| इस वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत एक भूतनी के किरदार में नज़र आएगी | जो दोस्तों के एक समूह को रिझाने और डराने का काम करती नज़र आएगी |
खैर जो भी हो डिजिटल क्रांति के चलते अब हम यह उम्मीद तो कर ही सकते हैं ब्यूटीफुल मल्लिका शेरावत किसी ना किसी माध्यम से दर्शकों से लगातार जुड़ी रहेगी|