मुंबई। करीब डेढ़ साल बाद बड़े परदे पर लौटे रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 (Super 30) ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ठीक ठाक शुरुआत करते हुए 11 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपर 30 (Super 30) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। करीब 2500 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई और सेंसर से यू/ए सर्टिफिकेट पाने वाली इस फिल्म को दक्षिण भारत और मेट्रो सिटीज़ में अच्छी कमाई हुई है।
फिल्म सुपर 30 बिहार के जीनियस गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार की है जिन्होंने अपना खुशहाल करियर छोड़कर और अपने प्यार को कुर्बान कर 30 ऐसे बच्चों को आईआईटी के लिए पढ़ाया जो बिल्कुल ही साधन विहीन थे। रितिक फिल्म में आनंद कुमार के रोल में हैं और साथ में मृणाल ठाकुर, अमित साध, पंकज त्रिपाठी और जॉनी लीवर भी हैं।
सुपर 30 इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों की ओपनिंग में आठवें नंबर पर है। रितिक की फिल्म मोहंजो-दाड़ो को 8 करोड़ 87 लाख रूपये, काबिल को पहले दिन 10 करोड़ 43 लाख रूपये , बैंग बैंग को 27 करोड़ 54 लाख , कृष 3 को 25 करोड़ 50 लाख और अग्निपथ को 23 करोड़ रूपये की ओपनिंग मिली थी।