मुंबई। रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 (Super 30) ने अपनी रिलीज़ के 10 वें दिन जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपर 30 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 10वें दिन यानि दूसरे रविवार को 11 करोड़ 68 लाख रूपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 100 करोड़ 58 लाख रूपये की कमाई कर ली है।
फिल्म को पहले दिन 11 करोड़ 83 लाख रूपये की कमाई हुई थी। फिल्म को पहले हफ्ते में 75 करोड़ 85 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 24 करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को ओवरसीज से भी 28 करोड़ 26 लाख रूपये की कमाई हुई है।
ये रितिक रोशन के करियर की पांचवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री है। उनकी अब तक की फिल्मों में कृष 3 ने सबसे अधिक 244.92 करोड़ रूपये, बैंग बैंग ने 181.03 करोड़, अग्निपथ ने 115 करोड़ और काबिल ने 103.84 करोड़ रूपये कमाए थे। इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सुपर 30 आठवें नंबर पर है।
करीब 2500 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई फिल्म सुपर 30 ( Super 30) बिहार के जीनियस गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार की है। रितिक फिल्म में आनंद कुमार के रोल में हैं और साथ में मृणाल ठाकुर, अमित साध, पंकज त्रिपाठी और जॉनी लीवर भी हैं।
सुपर 30 में गणित में ब्रिलियंट आनंद कुमार ( ritik roshan ) पलों में मुश्किल सवाल हल कर लेते हैं, गणित के प्रति उनकी दीवानगी इस तरह है कि वह अपनी प्रेमिका ( मृणाल ठाकुर ) से अपनी मोहब्बत का इजहार भी गणित की भाषा में करते हैं। आनंद को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एडमिशन का प्रस्ताव आता है, लेकिन विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की कमी से उसका सपना टूट जाता है।
बाद में आनंद की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है। एक अंधेरी रात में चौपाल की लाइट में तल्लीनता से गणित पढ़ते एक बच्चे से बातचीत के बाद, आनंद को एहसास होता है कि राजा का ही बेटा राजा बन रहा है। आनंद ठान लेता है कि वह गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएगा और उन्हें आईआईटी के लिए तैयार करेगा।