मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर अक्सर कोई नई खबर मिलती रहती है। हाल ही में इस सीरियल में सोनू के किरदार के लिए पलक की एंट्री की खबर मिली और अब एक कलाकार के प्रेग्नेंट होने की खबर है।
ये हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं प्रिया अहूजा राजदा जो जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। प्रिया आहूजा ने गुजराती डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है।
शादी के बाद प्रिया और उनके पति अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। दोनों ही अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। प्रिया इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। प्रिया ने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। प्रिया ने फोटो शेयर करने के साथ पोस्ट भी लिखी है।
तस्वीरों में प्रिया का बेबी बंप नजर आ रहा है। बता दें कि प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं।
शो के सेट पर ही प्रिया और मालव को एक दूसरे से प्यार हुआ। नवंबर 2019 में दोनों ने शादी की थी। रीटा रिपोर्टर के किरदार में प्रिया इस शो में कभी कभी आती हैं।