मुंबई। शाहरुख़ खान, उनके बेटे और कई फ़िल्मी स्टारों की आवाज़ से सजी फिल्म द लॉयन किंग (The Lion King) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफ़ान मचाते हुए सिर्फ तीन दिन में 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
आयरन मैन ’और ‘द जंगल बुक ’ के निर्देशक जॉन फेवरू की द लायन किंग ने अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 54 करोड़ 75 लाख रूपये की कमाई कर ली है। तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म ने 24 करोड़ 54 लाख रूपये कमाये।
द लायन किंग (The Lion King) ने पहले दिन 11 करोड़ 6 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। इसी के साथ इस फिल्म ने हॉलीवुड की फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में द जंगल बुक के तीन दिन में कमाए गए 40 करोड़ 19 लाख रूपये को काफी पीछे छोड़ दिया है।
द लायन किंग इस साल पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली विदेशी फिल्मों में दूसरे स्थान पर है। एवेंजर्स एंडगेम ने तो पहले दिन ही 53 करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई की थी। ओपनिंग वीकेंड में एवेंजर्स एंडगेम को 158.65 करोड़ और उसके बाद एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर को 94.30 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी।
द लायन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म के ओरिजनल वर्जन में डोनाल्ड ग्लोवर ने सिम्बा और जेम्स अर्ल जोन्स ने मुफासा आवाज़ दी है।
फिल्म के हिंदी वर्जन में आशीष विद्यार्थी ने स्कार के किरदार को आवाज़ दी है जबकि संजय मिश्रा ने पुम्बा , श्रेयस तलपड़े ने टीमोन और असरानी ने जाज़ू के लिए डबिंग की है। इस फिल्म में फोटो-रीयल एनिमेशन तकनीक और अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग किया गया है।
ये कहानी जंगल के राजा शेर और उसके बेटे की कहानी है। सिम्बा नाम का शेर, अपने पिता मुफासा की विरासत को सँभालते हुए जंगल का नया राजा बनाया जाता है लेकिन उसके सामने कई बाधाएं हैं।