मुंबई। नए पुराने रिश्तों में बंधे सेलेब्स के डांस हुनर को दिखाने वाला शो नच बलिये का नौंवा सीजन 19 जुलाई से शुरू होगा। सलमान खान इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं और सभी जोड़ियां का नाम तय हो गया है।
पहले टीवी की सुपरस्टार दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ इस शो के प्रीमियर को होस्ट करने वाली थीं लेकिन खबर है कि विवेक दहिया की तबियत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
नच बलिये 9 के लिए अब सारे नाम तय हो गए हैं। उर्वशी ढोलकिया – अनुज सचदेव और विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली की जोड़ी पहले ही फाइनल हो गई थी।
अब जो नाम सामने आये हैं उनमें मरिया रोशेल राव और कीथ सिक्वेरा , श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़, गीता फोगाट और पवन कुमार , शांतनु माहेश्वरी और नित्यमी शिर्के, फैसल खान और मुस्कान कटारिया, अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, विंदु दारा सिंह और डीना उमरोवा और सौरभ राज जैन और रिद्धिमा जैन हैं।