मुंबई। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी इन दिनों अपने पूल फोटोज के कारण काफी चर्चा में हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की तस्वीरों ने भी धूम मचा रखी है। शिवांगी के सोशल मीडिया में लाखों फैंस हैं और उनके साथ वो अक्सर कनेक्ट रहती हैं।
शिवांगी जोशी के किरदार को इस शो में खूब पसंद किया जा रहा है। शिवांगी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कोरियोग्राफर बनना चाहती थीं लेकिन एक्ट्रेस बन गईं। शिवांगी के अब तक के सफर में काफी मुश्किलें थी पर वह काफी अच्छी थी और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।

जब उनसे पूछा गया कि, ”आपने एक्ट्रेस बनने के बारे में पहले से सोचा था?” तो उन्होंने कहा, ”यह बहुत लम्बी कहानी है, मैं एक कोरियोग्राफर बनना चाहती थी मगर किस्मत से एक्टिंग में आयी। मैं बचपन से ही नौटंकी थी, मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया जब मैंने उन्हें बताया तब वह मान गए और मुझे यहाँ आने की अनुमति दी। मेरी माँ मेरे साथ ही रहती हैं। मैंने काफी ऑडिशंस दिए और फिर मुझे एक ऐड शूट मिला और इस तरह मेरी जर्नी शुरू हुई।”
इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक से अलग हो चुकीं हैं। शिवांगी फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।