मुंबई। अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने ये कह कर सबको चौंका दिया कि पांच साल के अपने करियर के बाद वो फिल्मों से नाता तोड़ रही हैं। इसके पीछे उन्होंने अपने धर्म और ईमान में आ रही रुकावट का कारण बताया। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक नहीं हुआ है।
जायरा को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि ज़ायरा को Bigg Boss 13 शो के लिए ऑफर दिया गया है। लेकिन उन्होंने इस ऑफर में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए उन्हें 1.2 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया था,लेकिन जायरा वसीम ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि चर्चा में आने के कारण उन्हें शो में लाने की तैयारी की जा रही थी।
जायरा ने आमिर खान के साथ दंगल के अलावा सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया था और उसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले। ज़ायरा इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ फिल्म स्काई इज़ द पिंक में काम कर रही हैं। https://bolbolbollywood.com/zaira-wasim-denied-her-account-has-been-hacked/